महाकाली को शक्ति और बल्कि देवी माना जाता है अपने जीवन से संकट भय मृत्यु पर विजय पाने के लिए तथा इच्छा अनुसार फल पाने के लिए माता काली को प्रसन्न करना चाहिए जो माता के भक्त हैं उनके लिए हम कुछ महाकाली स्टेटस हिंदी |काली माता स्टेटस
महाकाली स्टेटस हिंदी
दुष्टों का नाश करने को,
संहारक बन कर आती हैं,
मां काली से जो प्रेम करे,
उनका भाग्य बनाती हैं।
********************
जब जब धर्म की हानि होती है जग में
असुर आतंक मचाते हैं
मां काली के संहार रूप से
वो बच नही पाते हैं

********************
चंड मुंड के आतंक से देव मचा रहे थे शोर
हाहाकार हो रहा था जग में चारों ओर
हार गए त्रिलोक के स्वामी
चिता भी थी घनघोर

********************
किया निवेदन शिव ने मां से
महाकाली तब आई
क्रुद्ध रूप में मां ने जब
हुंकार लगाई
थर थर कांपी दुनिया सारी
जब मां ने खप्पर लहराई
********************
एक एक करके सबको मारा।
एक बूंद रक्त ना गिरा जमीन पर
लहू की धार बहाई
मां के क्रोध में वस्त्रो से भी मां अनभिज्ञ हुई
पाताल से शिव प्रगट हुए मां के चरण के नीचे
तब मां शांत हुई

********************
आती है मां काली
जो मां काली की करते पूजा
कष्ट न होगा उनको दूजा
सब कुछ उसको मिल जायेगा
ना जायेगा वो खाली
जय हो जय हो मां काली
********************
तन मन धन देने दीपावली आती है
इसको बचाने के लिए
नरक चौदस को मां काली आती है
********************
सच्चे मन मां काली को याद करो
दूर हटेगी सारी विपदा
मां काली का ध्यान करो
काले वस्त्र काला रूप सा
********************
असुरो की संहारक
किया जगत को असुरों से खाली
जय हो जय हो जय मां काली
********************
काली माता के स्टेटस
काले वस्त्र पहनकर
खप्पर लेके हाथ
गले में मुंडमल पहनकर
करती असुरो का नाश

********************
मां काली, मां काली रटते जाओ
मिट जायेंगे अंधियारे
मां की दया हो जाएगी
ना तुम घबराओ।

********************
सुमर सुमर करूं शुरू मैं सारे काम
पता है मुझको माता काली
दूर करेंगी संकट तमाम।
********************
दर्द छिपा रही हूं आंसू पी रही हूं मां
छाया है चारो ओर बवंडर
मुश्किल से जी रही हू मां
इस काले भंवर से निकालेंगी
मां काली वस इसी आस में की रही हूं मां
********************
दीपावली की अंधेरी रात से
पहले मां काली आती है
नरक चौदस को
मां काली पूजी जाती है
हरने सबके दुख दर्द
********************
काली माता स्टेटस इन हिंदी
नारी तू हार ना
पापियों से ना हो भयभीत
मां काली की शक्ति है तुझमें
छू नही पाएगा कोई पापी
बस मां से कर ले प्रीत

********************
मां काली
आप से है मुझको आस
करना सबका बेड़ा पार
विनती मेरी सुन लो मां
करना ना किसी को निराश
********************
रक्तबीज को जब ना हरा सके महाकाल
अपने रोद्र रूप में आई महाकाली
उनकी महिमा को भी माना है महाकाल
********************
जब चारो ओर हो अंधेरा,
कुछ न समझ ना आए
दिल से पुकारो मां काली को
धुंधले सब छट जाए
********************
जब मां काली का आशीर्वाद हो
निर्बल भी बलवान हो
********************
तू नारी, तू नारायणी
तू जग जननी, तू जग तारिनी
दुर्गा है, नारी का रूप है
पालक है, दुर्गा का स्वरूप है।
********************
Read This Also –
Best Shayari Aakhon Par : आंखों पर शायरी