रिश्ते निभाने पर शायरी
कोई पूछे तो वो कह देते हैं –
उसके साथ छोड़ जाने की वजह है कि वो बता कर न गया,
निभाने को तो हम भी निभाते पर हमसे उन्हें रोका न गया।

******************
कहते हैं मां–बाप का प्यार ही है केवल जो मुफ्त में मिलता है,
जब पालने की कीमत चुकानी पड़े तो रिश्तों में ज़हर घुलता है।

Read This Also – Best & Latest 500+ New Hindi Shayari | हिंदी शायरी |
******************
कोई दूसरा घर तोड़ जाए तुम्हारा तो हर्ज उन्हें क्या होगा,
अपनों ने ही नहीं समझा तुम्हें अपना तो शिकवा गैरों से क्या होगा।
******************
भावनाओं का बना कर मजाक, फरेबी कह कर किया हमें बदनाम,
दौलत में उलझे सौतेले रिश्ते, ज़माने से छुपे हैं निभाने वालों के नाम।
******************
लगी है भीड़ छोड़ जाने वालों की,
खोज है केवल रोक लेने वालों की।
******************
कहते हैं रिश्ते अपने हों तो खून को खून से कोई दूर नही कर सकता,
देखा है मैने अपनाए हुए रिश्ते को मेरे अपनों से मुझे दूर करते हुए।
******************
परिवार हो मजबूत तो दुश्मन भी तुम्हें मार नहीं सकते,
जानेंगे दूसरे भी एक दिन जो अपने नही जान सकते।
******************
बहकावे में आ जाते है जो लोग, बातें मान कर दूसरों की,
सच और झूठ को जानते नहीं और खो देते हैं खुशियां अपने हिस्से की।
******************
जमीन के टुकड़े न करो इसे तुम ही रख लो,
मां का प्यार बांटूंगा नही चाहे बदले में मेरा ईमान रख लो।
******************
प्यार को तरसा है कोई तो कहीं जिंदगियां मज़ाक बनीं,
परखने में गवां दिया समय, अपनों की ज़ुबान बनीं।
******************
जब जब मिट्टी ने घर की छत बनने की कोशिश की है,
तब तब दीवारों को अपनी मासूमियत खोनी पड़ी है।
******************
Rishte Nibhane Par Shayari
******************
कोई दिल से निभाए अगर रिश्ता तो उसे क्या सज़ा दी जाए,
रिश्तों को शतरंज बना खेल कर दिलों को मात दी जाए।

******************
प्यार बांटने वाले कम हैं मिलते इन्हें खो न देना,
अहम पाल कर रिश्तों को बिखरने न देना।

******************
बड़े संजीदा होकर हम रिश्ते निभाए जा रहे थे,
लोग बड़ी चालाकी से हमें आजमाए जा रहे थे।
******************
कौन परवाह है उन परिंदों को जिन्हें उड़ा दिया जाता है,
प्यार उन्हें करते हैं जिन्हें पिंजरे में महफूज़ रखा जाता है।
******************
काश अपने कहलाने वाले रिश्ते भी नोट की तरह होते,
नकली हैं या असली रोशनी में देख के पता कर लेते।
******************
सांसों के चलते तक निभाए हुए रिश्तों को तकलीफ महसूस होगी हमसे जनाब,
हमें यकीन है मरने के बाद तो हमसे अच्छा कोई न होगा।
******************
तुम्हें मतलब की बात समझ जल्दी आती होगी,
तुम्हारी बात का मतलब समझ कर देखा है।
******************
छीन कर खुशियां, गम देने वालों को सलाम
अपनों के भेस में, नफ़रत देने वालें हैं तमाम।
******************
ये दुनिया है साहब, यहां साफ़ दिल वालों में दाग़ ढूंढा जाता है
और पैसे वाले खूबसूरत चेहरे में छल भी चला लिया जाता है।
******************
Latest Top 100+ Sayari On Love |Romantic|Sad|Bewafa| In Hindi
Best Shayari Aakhon Par : आंखों पर शायरी